Home > Archived > छावनी परिषद बबीना ने निकाली स्वच्छता जागरूक रैली

छावनी परिषद बबीना ने निकाली स्वच्छता जागरूक रैली

बबीना। छावनी परिषद के द्वारा 31 जनवरी तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत गणतंत्र दिवस पर समस्त वार्डो मे स्वच्छता जागरूक रैली निकाली और स्वच्छता रखने के प्रति लोगों को जागरूक किया जिसमें कूड़ा करकट सफाई कर्मी को देने का आवाहन के साथ पोलीथिन इस्तेमाल न करने की कसम खिलाई।
गण्तंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर छावनी परिषद कार्यालय में सुबह 9 बजे छावनी परिषद के अध्यक्ष बिग्रेडियर अतुल रावत ने ध्वजारोहण कर जागरूक रैली का आहवान किया। जिसको लेकर छावनी परिषद के समस्त कर्मचारियों एवं मैम्बरों की बड़े तालाब पर बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्य अधिशाषी अधिकारी श्रीमती मनीषा जाट की अध्यक्षता में रैली की रूप रेखा तैयार कर सेनेटरी इंस्पेक्टर रविकान्त शर्मा व पंकज दीक्षित के नेतृत्व में रैली का शुभारम्भ बड़े तालाब से समस्त स्टाफ के साथ किया गया। जिसमें स्वच्छता को लेकर पम्पलेट आदि से नगर के सभी वार्डो में जाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। जिसमें लोगों को कूड़ाघर मे ही घर के कूड़े कचरे को डालने या छावनी परिषद के कूड़ा लेने वाले कर्मचारियों को डस्टबीन मे इकट्ठा कर देने की सलाह दी गई। इस मौके पर कार्यलय अधीक्षक सुरेश कुमार कुशवाहा, जेई रन्धीर सिंह, एल एल विश्वकर्मा, संतोष साहू, हर्ष हयारण, संदीप दीक्षित, डा. अशोक तिवारी, हरिशंकर मेहतेले, जगदीश चन्द जोशी आदि मौजूद रहे।
धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
बबीना। नगर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। सभी ओर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान की मधुर धुन सुनाई दी गई। वहीं दूसरी ओर सभी स्कूलों में भी देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजा रोहण की श्रंखला में छावनी परिषद कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी श्रीमती मनीषा जाट ने ध्वजारोहण किया साथ ही मिष्ठान वितरण कर गणतंत्र के बारे में विस्तार से बताया। इस मौके पर कार्यालय अधीक्षक सुरेश कुशवाहा, लेखाकार संतोष साहू, राजस्व निरीक्षक हर्ष हयारण, एसआई रविकान्त शर्मा, पंकज दीक्षित, जगदीश जोशी, रंधीर सिंह, लखनलाल विश्वकर्मा, प्रदीप यादव, संदीप दीक्षित, समेत स्टाफ मौजूद था। उधर थाना परिसर में थानाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। खण्ड विकास कार्यालय में ब्लाक प्रमुख वीरेन्द्र सिंह जूदेव ने ध्वजा रोहण किया। इस मौके पर बीडीओ शीला देवी, महेन्द्र यादव, जितेन्द्र यादव, अमरीश साहनी आदि मौजूद रहे। आर्मी स्कूल में उपप्रधानाचार्य शारदेन्दु श्रीवास्तव, केन्द्रीय विघालय में प्रधानचार्य आर के शर्मा, लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज में जिला पंचायत सदस्य भारत सिंह यादव, सरस्वती बाल मंदिर में मदन सिंह दददु, राकेश सोनी, श्याम सिंह एवं प्रधानाचार्य रामनिवास गुप्ता ने संयुक्त रूप से ध्वजा रोहण किया। वहीं दूसरी ओर कांग्रेसियों के तत्वावधान में इन्दिरा स्मारक पार्क में मुख्य अतिथि तेज सिंह जूदेव ने ध्वजारोहण किया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष प्रकाश चन्द जैन, ओमप्रकाश राय, सुशील जैन, रवि जैन, अभिनीत गुप्ता, दारा जैन, इरफान अली, संतोष साहू, जालिम सिंह, मेहताव सिंह आदि मौजूद रहे। भूतपूर्व सैनिक कार्यालय पर भी गणतंत्र दिवस एक बैठक कार्यक्रम के अन्तर्गत मनाया गया। जिसमेें ध्वजा रोहण अरविन्द यादव जिला पंचायत सदस्य खैलार ने किया। इस मौके पर जीएन सिंह, आईएन सिह, जगदीश प्रसाद भार्गव, गोविन्द सिह यादव, समेत कई भूतपूर्व सैनिक मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि में समिति अध्यक्ष गोरखनाथ एवं देवेन्द्र सरदार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कर्नल बनबीर सिंह ने एवं आभार रिटायर्ड कैप्टन जेपी भार्गव ने जताया।

Updated : 29 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top