पलटवार कर सकती है ठंड

पलटवार कर सकती है ठंड
X


ग्वालियर।
पिछले तीन दिनों से निकल रही गुनगुनी धूप शहरवासियों को ठंड से राहत पहुंचा रही है, लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर भरोसा करें तो पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 24 से 48 घण्टों में ठंड पलटवार कर सकती है।
यहां बता दें कि गुजरे 14 जनवरी से ग्वालियर अंचल में ठंड चरम पर है, लेकिन पिछले तीन दिनों से हवाएं शांत रहने और गुनगुनी धूप निकलने से दिन के समय ठंड से कुछ राहत है। बुधवार को भी दिन में निकली गुनगुनी धूप के कारण अधिकतम पारा औसत से 3.6 डिग्री अधिक दर्ज किया गया, लेकिन मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि फिलहाल ठंड पीछा नहीं छोड़ेगी।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे ने बताया कि अगले 24 से 48 घण्टों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे मौसम फिर से करवट बदलेगा। उन्होंने बताया कि हालांकि आने वाला पश्चिमी विक्षोभ ज्यादा शक्ति शाली नहीं होगा, लेकिन इसके असर से ग्वालियर अंचल में भी बादल दस्तक दे सकते हैं। इसी के असर से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होगी। इसके बाद वहां से सर्द हवाएं आएंगी तो पारा फिर से नीचे सरकेगा, जिससे ठंड का असर बढ़ेगा।
रात का पारा अभी भी औसत से नीचे
स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार सूरज की तेज किरणों से दिन का पारा भले ही औसत से ऊपर सरक गया हो, लेकिन रात का पारा अभी भी औसत से नीचे ही टिका हुआ है। बुधवार को दिन का पारा गतरोज की तुलना में 2.2 डिग्री उछाल के साथ 27.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो औसत से 3.6 डिग्री अधिक है, जबकि रात का पारा भी 1.5 डिग्री बढ़कर 7.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 0.7 डिग्री कम है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 92 व शाम को 52 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से 21 व 08 फीसदी अधिक है।

Next Story