आंध्र प्रदेश में हिरासत में लिए गए ओड़िशा से फरार संदिग्ध आतंकी

विशाखापट्टनम। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भुवनेश्वर के एक होटल से फरार हुये पांच संदिग्धों को आन्ध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिरासत में ले लिया गया। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को ओडिशा के एक होटल में जब इनसे पहचान पत्र दिखाने की मांग की गई थी तो यह लोग मौके से फरार हो गये थे। इसके बाद ओडिशा पुलिस ने एक अलर्ट जारी किया था।
ओडिशा पुलिस के अलर्ट जारी करने के बाद आन्ध्र पुलिस ने दिल्ली के रजिस्ट्रेशन नंबर की एक गांड़ी को रोका और सभी पांचों संदिग्धों जिनमें दो महिलायें भी हैं हिरासत में ले लिया।
भुवनेश्वर से क्राइम ब्रांच के आईजी अरुण बोथरा ने बताया कि हिरासत में लिये गये सभी संदिग्ध आंतकी 25 की रात को ओडिशा के होटल से फरार हुये थे। सभी संदिग्धों की पहचान होटल और बार्डर के चेक पोस्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों के ज़रीये हो चुकी है।
पुलिस के मुताबिक संदिग्धों ने अपनी पहचान होटल में इराकी नागरिकों के तौर पर कराई थी लेकिन उनके पास से ईरानी पासपोर्ट बरामद किये गये हैं।
पुलिस के मुताबिक एक विशेष जांच बल अब विशाखापट्टनम जायेगा और संदिग्धों से पूछताछ करेगा। इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।