Home > Archived > मुआवजे पर विवाद, महिला पटवारी से हुई बद्सलूकी

मुआवजे पर विवाद, महिला पटवारी से हुई बद्सलूकी

भड़के पटवारी, आरआई, कोतवाली में शिकायत

गुना। मुआवजा में हो रही अनियमितताओं और लेटलतीफी को लेकर अब विवाद की स्थिति भी बनने लग गई है। इसी के चलते आज एक महिला पटवारी ने अपने साथ दो ग्रामीणों द्वारा बद्सलूकी करने की शिकायत पुलिस में की है। शिकायत में पटवारी ने शासकीय दस्तावेज भी छीनकर ले जाना बताया है। घटना को लेकर पटवारी और आरआई ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मंाग की है। बताया जाता है दोपहर के समय पटवारी कांति खंडबाल तहसील में काम कर रहीं थी, उसी समय उनके हल्के के दो ग्रामीण उनके पास पहुंचे और राहत राशि खाते में नहीं पहुंचने को लेकर विवाद करने लगे। पटवारी का कहना है कि उनके साथ इस दौरान बदसलूकी की गई और ग्रामीण उनसे हानिपत्रक भीी छीनकर ले गए।
एसडीएम को दिया आवेदन
इस घटना के बाद राजस्व अधिकारी और पटवारियों ने एसडीएम को आवेदन देकर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि जब तक मामले में कार्रवाही नहीं होती है तब तक वह काम नहीं करेंगें। इसके साथ ही घटना की शिकायत कोतवाली में भी दर्ज कराई गई है।

Updated : 27 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top