प्रभारी मंत्री करेंगी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण
भिण्ड। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह गणतंत्र दिवस-26 जनवरी के मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड भिण्ड पर प्रात: नौ बजे ध्वजारोहण करेंगी। साथ ही परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के संदेश का वाचन करेंगी। जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिलाधीश इलैया राजा टी ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती मायासिंह जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करेंगी। साथ ही परेड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली टुकडिय़ों को शील्ड प्रदान कर झांकियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगी।
प्रभारी मंत्री श्रीमती मायासिंह गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद न्यू पुलिस कंट्रोल रूम भवन देहात थाना पर आयोजित स्वागत समारोह में शिरकत करेंगी। इसीप्रकार पुलिस कंट्रोल रूम भवन एवं नवनिर्मित भारौली थाना भवन का लोकार्पण और डायल 100 का लोकार्पण एवं 20 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर संबंधित थानो के लिए रवानगी देगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मायासिंह स्तनपान कार्नर कार्यक्रम का उदघाटन के उपरांत शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक में ई-लायब्रेरी का शुभारंभ करेगी। साथ ही जिला चिकित्सालय भिण्ड में डायलिसिस यूनिट एवं रोशनी क्लीनिक का उदघाटन करेगी। इसीप्रकार शा. एमजेएस महाविद्यालय में ई-लायब्रेरी का शुभारंभ करने के उपरांत डाइट में आरएसटी बालक छात्रावास का उद्घाटन करने के बाद छात्रों के साथ मध्यान्ह भोजन में हिस्सा लेगी।