10 आतंकी ढेर करने वाले शहीद मोहन को अशोक चक्र

10 आतंकी ढेर करने वाले शहीद मोहन को अशोक चक्र
X


नई दिल्ली। आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सेना की स्पेशल फोर्स के लांस नायक मोहन नाथ गोस्वामी को शांतिकाल में देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार अशोक चक्र से नवाजा गया।
देश के 67वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लांस नायक गोस्‍वामी की विधवा भावना गोस्‍वामी को यह समान प्रदान किया। इनके साथ ही पिछले साल मई में कश्मीर में शहीद बाड़मेर के धर्माराम जाट को मरणोपरांत शौर्य चक्र से समानित किया गया।
अशोक चक्र के लिए चुने गए लांस नायक गोस्वामी ने जमू-कश्मीर में 11 दिन के भीतर 10 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। एक आतंकी को जिंदा पकडऩे में भी अहम भूमिका निभाई थी। पिछले साल सितंबर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वे शहीद हो गए थे। इससे पहले उन्होंने दो आतंकियों को मार गिराया और अपने दो घायल साथियों की जान भी बचाई।
365 वीरता पुरस्कारों में 48 सेना पदक, 4 नौसेना पदक, दो वायु सेना पदक, 29 परम विशिष्ट सेवा, 5 उत्तम युद्ध सेवा, 4 बार अति विशिष्ट सेवा व 49 अति विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।

Next Story