धुुंए में उड़ा 'धूम्रपान निषेध कानून
कानून के रखवाले ही उड़ा रहे कानून की धज्ज्यिां
श्योपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती यानि 2 अक्टूबर 2008 से देशभर में 'धूम्रपान निषेध कानून भले ही प्रभावी हो गया है, किन्तु तब से लेकर अब तक छह साल से ज्यादा का समय गुजरने के बाद भी इसके सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले धूम्रपान पर रोक नही लग सकी है। यही वजह है कि इस कानून की जिलेभर में सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं। ऐसा कोई सार्वजनिक स्थान नहीं है, जहां लोग धुंआ न छोड़ रहे हों।
रोचक बात तो यह है कि जिन लोगों पर कानून की हिफाजत का जिम्मा है, उन्होंने अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल तो दूर औपचारिकता भी नहीं की है। केन्द्र सरकार ने 2 अक्टूबर 08 से पूरे देश में 'धूम्रपान निषेध कानून 2008Ó को लागू कर रखा है। इस कानून के तहत यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, होटल, ऑफिस, सरकारी शैक्षणिक संस्थान आदि में धूम्रपान करता है तो उस पर 200 रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है किन्तु विडंबना यह है कि इस कानून की श्योपुर जिले में कोई रखवाली नहीं हो रही है।
जिला मुख्यालय सहित तहसील मुख्यालयों पर आलम यह है कि लोग चाहे जहां बैठकर न केवल बीडी-सिगरेट पी रहे हैं, बल्कि गुटखा-पाउच भी खा रहे हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि कानून को लागू हुए सात साल बीतने के बाद भी अधिकांश लोग इस कानून से अनभिज्ञ हैं। उन्हें यही नहीं पता कि कानून कब और क्यों लागू हुआ? जुर्माने के संबंध में भी ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को तनिक भी जानकारी नहीं है। यही कारण है कि जिले में धूम्रपान निषेध कानून का जमकर मखौल उड रहा है और पुलिस व प्रशासन के कारिंदे यह सब जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं।
महिलाएं भी उड़ाती हैं धुंआ
श्योपुर जिले के शहरी क्षेत्रों में भले ही महिलाएं धूम्रपान नहीं करती हों, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं, जिसमें हर उम्र की औरतें शामिल हैं, खूब धूम्रपान करती हैं। हालांकि महिलाएं यह कार्य सार्वजनिक न करते हुए चोरी-छिपे करती हैं, फिर भी ऐसी महिलाओं की संख्या अधिक है। गुटखा-पाउच का सेवन तो महिलाओं में आम बात है। गांव में ही नहीं, बल्कि शहरी क्षेत्रों में भी महिलाएं, जिसमें युवतियां भी शामिल हैं के मुंह में पाउच, जर्दा दबा हुआ देखा जा सकता है।
इनका कहना है
धूम्रपान निषेध कानून का पालन कराना पुलिस के साथ-साथ अन्य विभागों का भी दायित्व है। हालांकि पुलिस समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करती है।
जयराज कुबेर, एसडीओपी श्योपुर