Home > Archived > दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मिलती है सफलता : रानी प्रकाश

दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मिलती है सफलता : रानी प्रकाश

झांसी। राजकीय पालीटेक्निक की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ डीएम सिंह, संयुक्त निदेशक, प्राविधिक शिक्षा बुन्देलखंड क्षेत्र के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी सुश्री रानी प्रकाश द्वारा की गयी कार्यक्रम को सबोधित करते हुये मुख्य अतिथि डी एम सिंह ने कहा खेलकूद प्रतियोगितायें जीवन के सर्वागीण विकास का अभिन्न अंग है। श्रेष्ठता की उत्तर जीविता डार्विन का सार्वभैमिक सिद्धांत है। पाश्चात्य संस्कृति के बीच हमें मानव मूल्यों को सुरक्षित रखना होता तभी सामाजिक विकास संभव होगा। अपने अध्यक्षीय उदबोधन में क्रीडा अधिकारी सुश्री रानी प्रकाश ने कहाकि अनुशासन कडी मेहनत व दृढ़ इच्छाशक्ति सफलता के मूल मंत्र हैं।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का क्रीडा प्रांगण में क्रीडा अधिकारी बल्देव सिंह एवं क्रीडा प्रभारी उमेश कटियार द्वारा स्वागत एवं बैज अलंकरण किया गया। संस्था की छात्राओं प्रियंका सचान, आकांक्षा सविता, नीतू देवी एवं प्रियंका सिह ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने ध्वज फहराकर वाष्ज्र्ञिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके साथ ही क्रीडा प्रांगण प्रक्षेपित गुब्बारों से शोभायमान हो गया एनसीसी कैडेटस द्वारा एनसीसी अधिकारी अरविन्द कुमार की देखरेख में मार्चपास्ट प्रारंभ हुआ।
संस्था के छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट के द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी इसके उपरांत रवीन्द्र कुमार यादव ने मशाल दौड पूरी की विगत वर्ष की चैम्पियन छात्रा निशा सिंह ने शपथ ग्रहण कराई। संस्था के चीफ प्रोक्टर एवं विभागाध्यक्ष आर पी निरंजन ने कहाकि खेलकूद प्रतियोगिताओं से छात्रों में अनुशासन संयम के साथ नेतृत्व की क्षमतायें उत्पन्न होती हैं स्था के प्रधानाचार्य जे एल वर्मा ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को शुभ कामनायें देते हुए उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन की कामना की उन्होंने यह भी कह कि छात्र अनुशासन के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं तक अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से संस्थान गौरवान्वित करें मुख्य अतिथि के समक्ष 100 मीटर की छात्र एवं छात्राओं की हीट्स प्रतियोगितायें कराई गयीं।
प्रतियोगिता में डिस्कस थ्रो छात्र नीवन कुमार प्रथम, अजीजुरहमान द्वितीय, आकाश कुमार यादव तृतीय, डिस्कस थ्रो छात्रा-नेहा दुबे प्रथम, मेघा सैनी द्वितीय, यशोदा रायकवार तृतीय, शॉटपुट छात्रा-शीलू दुबे प्रथम, आंचल कटियार द्वितीय, नेहा दुबे तृतीय रहीं। 50 मीटर दौड पवन कुमार भारती प्रथम, चनद्रेश यादव द्वितीय, स्वराज कुमार तृतीय रहीं।
कार्यक्रम में नवीन कुमार श्रीवास्तव, पी के सिंह, इसराइल खा, कु. गरिमा सिंह, श्रीमती अर्चना सिह, अनुराध कुमार, श्रीमती अमिता सिंह, विनय मिश्रा, एस के श्रीवास्तव, ए के त्रिपाठी, के के शुक्ला, रामेन्द्र सिंह, हनुमान कुटार, छोटेलाल, एन के दीक्षित, योगेश पंडित, हरिकांत भास्कर राम प्रकाश, राजेश वर्मा, सचिन निगम, मो. आरिफ खॉ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कार्यक्रम आयोजक आर पी निंरजन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद त्रिपाठी ने किया।

Updated : 25 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top