जान से मारने की नीयत से गोली मारी
ग्वालियर। मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ युवकों ने एक युवक को घेरकर मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयम से तमंचे से गोली चला दी, लेकिन युवक बच गया और उसने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करा दिया। जानकारी के अनुसार अजाद नगर में रहने वाला प्रिंस उर्फ आयुष पुत्र नरेन्द्र अरोरा ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि वह आजाद नगर चौराह पर शाम साढ़े चार बजे के करीब खड़ा हुआ था। तभी वहां पर सीपी कॉलोनी निवासी पियूष तोमर,बड़ा गांव निवासी रामवरन यादव एवं दो अन्य युवक तीन मोटर साइकिलों पर सवार होकर आ धमके और रंजिशन गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे। इसी दौरान पियूष तोमर ने अपनी कमर से एक तमंचा निकाल कर आयुष पर फायर कर दिया और वहां से भाग निकले। इसके बाद वह डर कर वहां से भागा और थाने आ पहुंचा। पुलिस ने आयुष की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
नशा करते मिले 31 किशोर
ग्वालियर पुलिस इन दिनों अभियान हाका के अंतर्गत छापामार कार्रवाई करते हुए नशे के अड्डों से उन किशोरों को पकड़ रही है, जो नशे की लत में अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इन किशोरों को पकड़ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है। जिससे उनके परिजनों को भी पता चले कि पढ़ाई के नाम पर उनके बच्चे नशे की लत में पड़ रहे हैंं। पुलिस को लम्ब समय से जानकारी मिल रही थी कि बच्चे पढ़ाई करने के नाम पर घर से निकलते हैं और शराब व नशे के अड्डों पर पहुंचकर नशाखोरी करते हैं। इस पर पुलिस ने अभियान हाका चलाया है, जिसमें पुलिस शहर के सभी अहातों पर पहुंचकर उन लोगों को पकड़ रही है, जिनकी उम्र अभी 18 वर्ष से कम है। पुलिस ने रविवार को अभियान के अंतर्गत 31 किशोरों को पकड़ कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।