Home > Archived > रेल बजट के लिए प्रबुद्धजनों ने दिए सुझाव

रेल बजट के लिए प्रबुद्धजनों ने दिए सुझाव

देश में पहली बार जनता के प्रति संवेदनशील सरकार बनी : रवि शर्मा

झांसी। समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में आम जनमानस की भागीदारी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करती है। भारतीय रेल मंत्रालय संपूर्ण भारत में रेल यातायात संचालित करने में 24 घंटे काम करता है और हमेशा ही रेल यातायात को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में समय-समय पर नई-नई योजनाओं को लागू करता है। रेल यात्रियों को बेहतर सुविधायें प्राप्त होंं और रेल यातायात और रुचिकर हो इसको दृष्टिगत रखते हुये भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेलमंत्री भारत सरकार सुरेश प्रभु की पहल पर भारतीय रेल मंत्रालय ने पहली बार रेल बजट 2016-17 में जनता के बीच में जाकर जनता के सुझाव लेने की पहल की है। देश की आजादी के बाद यह पहला अवसर है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने रेल बजट के लिए आम जनमानस के सुझावों को आमंत्रित किया है। जनता के बीच से आये प्रबुद्धजनों के सुझावों के आधार पर रेल मंत्रालय रेल यातायात में होने वाली समस्याओं के निराकरण की महती योजना तैयार करेगा।
इसी पहल में विधायक रवि शर्मा ने आम जनमानस, प्रबुद्धजनों से महत्वपूर्ण सुझावों के लिए महारानी लक्ष्मीबाई पार्क झांसी में कैम्प लगाकर उनके सुझाव आमंत्रित किये हैं। कार्यक्रम का संचालन सुधीर सिंह व अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने की।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र दुबे ने प्रत्येक प्लेटफार्म पर एक एटीएम स्थापित कराने का सुझाव दिया। जिससे यात्रियों को काफी सुविधा हो सके। उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रामतीर्थ सिंघल ने सभी स्टेशनों पर मेडीकल स्टोर स्थापित कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण सुझाव दिये। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 की प्राचार्या डा. वंदना शेखर ने सामान्य कोचों में पानी की समुचित व्यवस्था एवं विकलांगों को होने वाली कठिनाईयों पर ध्यान आकर्षित कराया। लोकमान्य तिलक इंटर कालेज की प्रधानाचार्या राधा गर्दे ने टे्रन में साधारण डिब्बे बढ़ाने तथा बैटरी से चलित व्हील चेयर उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। जय बुन्देलखण्ड व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विजय जैन ने झांसी से इंदौर एवं जयपुर के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चालू करने एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षण कोटा एसी कोच में भी उपलब्ध कराने का सुझाव दिया।
अधिवक्ता परिषद उ.प्र. के महामंत्री मृदुल श्रीवास्तव ने 200 किमी. की दूरी पर इंटरसिटी चलाने का सुझाव दिया। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संतोष साहू ने रेलवे क्षेत्र की खाली भूमि को लीज पर देने का सुझाव दिया। पूर्व अध्यक्ष भाजपा संजीव श्रृंगीऋषि ने खानपान की गुणवत्ता सुधारने का तथा महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी ने जनरल बोगी में बैठने की सीटें बढ़ाने का सुझाव दिया। इण्डियन डेन्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.विजय भारद्वाज ने इलाहाबाद मानिकपुर का दोहरीकरण का सुझाव दिया कि सभासद श्रीमती रजनी सेंगर ने महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने सुझाव दिया।
कार्यक्रम में बोलते हुये विधायक रवि शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार देश में संवेदनशील सरकार नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बनी है जो आम जनमानस की भावनाओं के अनुुरुप रेल बजट को बनाना चाहती है।
रवि शर्मा ने झांसी हंसारी क्रासिंग एवं ग्वालियर रोड रेलवे क्रासिंग पर अंडरब्रिज बनाने की महत्ता को बताया तथा महारानी लक्ष्मीबाई के नाम से भी टे्रन चलाने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। उन्होने झांसी की जनता को संवेदना समझने के इस कदम का जोरदार स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुकेश मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामतीर्थ सिंघल, पार्षद रासबिहारी राय, लखन कुशवाहा, श्रीमती सीमा वर्मा, संजीव पटैरिया, अशोक पलया, श्रीमती नीता विकास यादव, कल्लू पूरी, प्रेम साहू, मोतीलाल वर्मा, लक्ष्मीनारायण शिवहरे, शैलेन्द्र ठाकुर, राघवेन्द्र, श्रीमती कनक शिवहरे, मुकेश मिश्रा, रोहित गोठनकर, गणेश शंकर दुबे, अनिल पटैरिया, मोन शिवहरे, नंदकिशोर वर्मा, ओमबिहारी भार्गव, राकेश मिश्रा, प्रमोद कुशवाहा, अमित साहू, संजीव अग्रवाल लाला, दिगंत चतुर्वेदी, बृजेश मिश्रा, जितेंद्र तोमर, देवेंद्र राय, मनीराम राय, सुनील पाराशर, बृजमोहन झा, प्रफुल्ल खरे, अरविंद दुबे उर्फ लैली, सूर्या वर्मा, डा.अभिषेक गोस्वामी, अमरसिद्ध, रवि पाल, डा.राजकमल, रजत उदैनिया, सतीश कुशवाहा, जाकिर भाई, पाल जी, बृजबिहारी सोनी, संकल्प अग्रवाल, प्रशांत दुबे, मनीराम राय, आचार्य अविनाश, अनुल गौड़, मयंक गुप्ता, देवेंद्र राय, विनीत खटीक, मोनू शिवहरे, अरविंद श्रीवास्तव, केशवकांत शर्मा, नीरज पाठक, गुड्डू शर्मा, अनूप करौसिया, बल्लन गुप्ता, शंकर डे, मनोज खजुरिया, शुभम बनर्जी, रामकृष्ण गोस्वामी, स्वदेश नायक, राजा भईया करारी, टिवंकल परिहार, आशीष तिवारी, मोनू शर्मा, रवि गोस्वामी, विद्या प्रकाश दुबे आदि लोग उपस्थित रहे।

Updated : 23 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top