जेब में मिला खाली शराब का क्वार्टर
नाले मेें मिला अज्ञात युवक का शव
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
मुरैना। नेशनल हाईवे पर बीटीआई के सामने सर्विस लाइन के नाले से पुलिस ने शुक्रवार की शाम एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया। मृतक की जेब से पुलिस को शराब का खाली क्वार्टर भी मिला है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
टीआई सिविल लाईन योगेन्द्र ङ्क्षसह जादौन ने बताया कि हाईवे किनारे सर्विस लेन पर बने नाले में शुक्रवार की सुबह लोगों ने एक युवक को पड़ा देखा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से निकलवाया। युवक की मौत हो चुकी थी। तलाशी के दौरान पुलिस ने मृतक के पेंट की जेब से शराब का खाली क्वार्टर बरामद किया। मौके पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस का अंदेशा है कि शराब के नशे में धुत्त होने से मृतक नाले में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
बहरहाल मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक कौन और कहां का रहने वाला है, इसे पता करने में पुलिस जुट गई है।