प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे विकलांगों से भरी बस पलटी

वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जा रही विकलांगों से भरी बस पलट जाने से 43 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर वहां से मंडलीय अस्पताल कबीर चौरा में भर्ती कराया गया। चार की हालत गंभीर बतायी जा रही है। इन विकलांगों को मोदी के हाथों उपकरण मिलने थे। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी घायलों की संख्या बीस बता रहे हैं।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डीरेका ग्राउंड में विकलांगों को उपकरण बांट विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे। इसके लिए जिलेभर से विकलांगों की सूची तैयार की गई है। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अलग-अलग स्थानों से बस की व्यवस्था की गई है। शुक्रवार सुबह कपसेठी के भीकमपुर क्षेत्र में विकलांगों से भरी ऐसी ही एक बस पलट गई। इससे बस में सवार 43 दिव्यांग घायल हो गए। हादसे का कारण बस का स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। बहरहाल घायलों को कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि हादसे में 20 घायल हुए हैं।
उधर, चोलापुर से आ रही दिव्यांगों से भरी बस मोहांव पेट्रोलपंप के पास पंक्चर हो गई। इस कारण इस क्षेत्र के दिव्यांगों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने में देर लगेगी।