आस्ट्रेलियन ओपन : हार के बाद हेविट ने लिया संन्यास

मेलबर्न। टेनिस के शानदार खिलाडियों में से एक लेटन हेविट ने अपने 20 साल के करियर को अलविदा कह दिया। गुरूवार को आस्ट्रेलियन ओपन में पुरूष एकल मुकाबले में उन्हें डेविड फेरर ने हराया। हेविट ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कहा था कि वह इसके बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगे। उन्हें फेरर ने 6-2, 6-4, 6-4 से हराया। हार के तुरंत बाद हेविट ने कहा, ""मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे 20 साल टेनिस खेलने का मौका मिला। मैंने इस कोर्ट पर काफी जीत दर्ज की है, यहां अपने करियर को समाप्त करके मैं काफी भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।""
हेविट ने 2001 में यूएस ओपन और 2002 में विंबलडन ओपन का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने आस्ट्रेलिया को दो बार डेविस कप भी दिलाया। हेविट 80 सप्ताह तक विश्व के नंबर एक खिल़ाडी बने रहे थे। अपनी भावुक विदाई पर हेविट ने कहा, ""मुझे इतने सालों तक जो साथ मिला वह मेरे लिए काफी मायने रखता है। यह पूरा साल मेरे लिए काफी मुश्किल रहा। मुझे लगा कि यह अलविदा कहने का सही समय है।""

Next Story