राजपथ पर दिखेगा स्वदेशी विमानवाहक पोत और पनडुब्बी
X
X
नई दिल्ली | राजपथ पर अबकी बार गणतंत्र दिवस की परेड में स्वदेश निर्मित पहले विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के साथ ही स्कोर्पियन पनडुब्बी आईएनएस कलवारी भारतीय नौसेना की ताकत का प्रदर्शन करेंगी I
नौसेना के मुताबिक अबकी बार परेड में नौसेना आईएनएस विक्रांत और आईएनएस कलवारी के मॉडल के साथ उतरेगी I आईएनएस विक्रांत स्वदेश निर्मित पहला विमानवाहक पोत है और आईएनएस कलवारी फ़्रांस के सहयोग से बनाई जा रही स्कोर्पियन पनडुब्बी का स्वदेशी नाम है I इस बार परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि के रूप में राजपथ पर मौजूद रहेंगे। इसलिए नौसेना की यह झांकी महत्वपूर्ण मानी जा रही है I
Updated : 21 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire