फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत नहीं आने की धमकी

फ्रांस के राष्ट्रपति को भारत नहीं आने की धमकी

नई दिल्ली। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को भारत नहीं आने की धमकी मिली है। ओलांद इस वर्ष भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित हैं।
बेंगलुर स्थित फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास ने राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद को भारत नहीं आने की धमकी के संबंध में पत्र मिलने की पुष्टि की है। दूतावास ने पत्र मिलने की सूचना भारतीय पुलिस को दी है। पत्र की प्रामाणिकात जांचने के लिए उसे संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है।
दूतावास अधिकारियों ने बताया कि एक पन्ने का पत्र मिला है। इसमें अल कायदा आतंकी संगठन के हवाले से राष्ट्रपति ओलांद को 26 जनवरी पर परेड में शामिल नहीं होने की धमकी दी गई है।
बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पी हरिशेखरन ने कहा है कि फ्रांस दूतावास को एक पन्ने का पत्र मिला है। इसमें एक स्थान पर अल कायदा लिखा है। इसमें ओलांद को भारत नहीं आने की चेतावनी दी गयी है। सूत्रों के अनुसार पत्र चेन्नई से पोस्ट किया है लेकिन अभी तक स्थान का पता नहीं लगाया जा सका है।

Next Story