परिवार परामर्श केन्द्र में राजीनामा के बाद पत्नी की हत्या

गला दबाकर उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

भिण्ड। पिछले 24 साल से पति प्रताडऩा व मारपीट से त्रस्त विवाहिता द्वारा इसकी शिकायत परिजनों व कोतवाली पुलिस से की। जिस पर पुलिस द्वारा परिवार परामर्श केन्द्र में दोनों के बीच सुलह कराते हुए साथ रहने की समझा बुझा का घर भेज दिया। इसके बाद बीते रोज पति द्वारा एक बार फिर पत्नी के साथ मारपीट कर विवाद किया गया, जिस पर तैस में आकर पति ने विवाहिता का गला दबा कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी होने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रकरण कायम कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनीता 24 वर्ष पत्नी नरेन्द्र बरैठा के बीच पिछले कई सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसको लेकर विवाहित अनीता द्वारा मामले में शिकायत की गई। इस पारिवारिक मसले पर परिवार परामर्श केन्द्र में पहुंचाने पर अधिकारियों द्वारा पति-पत्नी दोनों को समझा-बुझा कर एक साथ रहने की हिदायत दी। जिस पर दोनों एक बार फिर साथ रहने पर राजी हो गए। इसके तहत बीती 17 जनवरी को आरोपी नरेन्द्र अपनी पत्नी को मायके से सुभाष नगर में अपने घर ले आया।
इसी बीच 19-20 जनवरी की दरम्यानी रात को दोनों में फिर से विवाद हो गया, जिस पर पति ने पति की गला घोटकर हत्या कर दी गई। अनीता की हत्या की सूचना पड़ोसियों ने उसके परिजनों को दी जिस पर मृतका के परिजन उसकी ससुराल पहुंचे जहां ससुरालीजन मकान के बाहर खड़े थे, जो अनीता के परिजनों को देखकर भाग गए। मामले की जानकारी तुरंत सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर शव बरामद किया।

Next Story