Home > Archived > जानकारी न होने के कारण भी बढ़ रहीं समस्याएं: कलेक्टर

जानकारी न होने के कारण भी बढ़ रहीं समस्याएं: कलेक्टर

लोक कल्याण शिविर में पुहंचे कलेक्टर, अनियमित्ता मिलने पर पंचायत सचिव को किया निलंबित

मुंगावली। बुधवार को अचलगढ़ में जिला स्तरीय लाक कल्याण शिविर का आयेाजन किया गया जिसमें बोलते हुये कलेक्टर अरूण कुमार तोमर ने कहा कि यह आयोजन इसलिये आयोजित कराये जाते हैं कि शासन द्वारा चलाई जा रहीं जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंंचाई जा सके।
वहीं इस शिविर में बोलते हुये कलेक्टर श्री तोमर ने पंचायत सचिवों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करते हुये कहा कि शसन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी न होने के कारण भी समस्यायें बढ़ रही हैं। इसलिये इन सचिवों को जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिये जाने कि बात कलेक्टर द्वारा शिविर में मौजूद जिला पंचायत सीईओ से कही। वहीं ढि़मचौली पंचायत सचिव को अनयमित्ता मिलने के कारण तुरन्त निलंबित करने का आदेश जिला पंचायत सीईओ को दिया। इसके अलावा आगे होने वाले ऐसे आयोजनों में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होने के लिये निर्देश जारी करने की बात कही।
योजनाओं का नही हो रहा क्रियान्यन
जिला स्तरीय शिविर में बोलते हुये जिला पंचायत सीईओ एमएल वर्मा ने कहा कि किसी भी योजना का लाभ हितग्राही को दिलाने में पंचायत सचिव की महत्वपूर्ण भमिका रहती है परन्तु सचिवों की उदासीनता के चलते शासन की योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन नही किया जा रहा है इसलिये पंचायत सचिव सीईओ की देखरेख में शासन की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का सही निर्वहन करें।
बीपीएल और पेंशन के आये आवेदन
इस जिला स्तरीय शिविर में ग्रामीणों द्वारा सबसे अधिक आवेदन गरीबी रेखा में नाम जुडबाने के लिये दिये जिसके लियें चार सदस्यी दल गठित करके जांच कराई जायेगी इसके अलावा 20 लोगों द्वारा पेंशन दिलाने के लिये गुहार लगाई हैइसके अलावा दो सीमांकन,विद्युत विभाग से 4,पीएचई 7 के भी आवेदन लोगों द्वारा दिये गये। कुल 80 आवेदनों में से 55 का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया।
दो वर्ष से खुदे पड़े हैं गड्डे
जिला स्तरीय शिविर में उस समय समग्र स्चवच्छता अभियान कि पोल खुल गई जब अचलगढ़ के लगभग दो दर्जन से अधिक ग्रामीण कलेक्टर के समक्ष पहुंचे और कहा कि पिछले कार्यकाल में हमसे गड्ड़े खुदवा लिये गय तो कई ने शौचालय बनवा लिये है परन्तु उनका भुगतान नही हुआ है। इसको जांच में लेने की बात अधिकारियों द्वारा कही गई। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य आधार सिंह यादव,जनपद उपाध्यक्ष धनपाल सिंह यादव,जनपद सीईओ आरएस साहू,पचंायत इंस्पेक्टर सराफत अली के अलावा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Updated : 21 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top