Home > Archived > पुलिस ने पकड़ा हाईवे पर लूट करने वाला गिरोह

पुलिस ने पकड़ा हाईवे पर लूट करने वाला गिरोह

सभी लुटेरों को कार्यवाही के बाद भेजा जेल, पुलिस टीम को मिला इनाम

झांसी। झांसी-कानपुर हो या फिर झांसी-शिवपुरी हाईवे या फिर कोई अन्य हाई-वे, वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ लूट करने वाले लुटेरों के एक गिरोह को स्वॉट टीम और थाना रक्सा पुलिस की संयुक्त टीम ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। पकड़े गये लुटेरों के पास से नकदी, तमंचा और लूट में प्रयोग किये गए वाहन को बरामद किया। सभी लुटेरों के खिलाफ कार्रवाही करते हुये जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र दुबे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुये बताया कि 22 दिसम्बर को अतुल साहू पुत्र राजकुमार साहू निवासी रिक्षरा फाटक दतिया ने थाना रक्सा में शिकायत करते हुये बताया था कि 20 दिसम्बर को उसका पिता राजकुमार साहू पुत्र स्व. भगवान दास साहू अपनी एक्टिवा गाड़ी क्रमांक यूपी 93 एएस 5620 से रक्सा से दतिया जा रहे थे। इसी दौरान हंसराज स्कूल से आगे हाइवे पर पीछे से मोटरसाइकिल सवार दो लड़कों ने एक्टिवा में टक्कर मारकर गिरा दी और फिर अगूंठी, जंजीर और मोबाइल व 40 हजार रूपए लूटकर भाग गये। शिकायत के आधार पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुये बताया कि रक्सा थाना क्षेत्र में हुई इस लूट की घटना गम्भीरता से लेते हुये सहायक पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी सदर सोमेन वर्मा के नेतृत्व में स्वाट टीमके प्रभारी विक्रम सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिस पर स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह अपनी टीम और थाना रक्सा पुलिस के साथ मिलकर लुटेरों की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान उन्हे जानकारी हुयी कि सिजवाहा की ओर एक शातिर लुटेरों का गैंग निकल रहा है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुये टीम मौके पर पहुंची और वहां से दो मोटरसाइकिल पर चार सवार लुटेरों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये युवकों ने अपना नाम अजय यादव पुत्र रामबाबू यादव निवासी कोटबेहटा सीपरी बाजार, पंकज यादव पुत्र स्व. राकेश यादव निवासी ग्राम कोटबेहटा, अनिल साहू पुत्र सुरेश साहू निवासी पिपरौआ थाना भाण्डेर और ब्रजेन्द्र सोनी पुत्र कुन्ज बिहारी निवासी ग्राम रोरा थाना टहरौली बताया। पुलिस ने अजय यादव के पास से 315 बोर का तमंचा, 4 जिन्दा कारतूस, लूटा हुआ मोबाइल व 2500 रूपए नकद, पंकज के पास से 315 बोर का तंमचा, 5 जिन्द कारतूस, दो मोबाइल व 2200 रूपए नकद, अनिल के कब्जे में 315 बोर का तमंचा व 5 जिन्दा कारतूस, 900 रूपए व लूट में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल बरामद की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार अजय यादव, पंकज यादव, सोनू यादव के साथ मिलकर बृजेन्द्र सोनी राजकुमार साहू की एक्टिवा में पहले टक्कर मारकर गिराया और फिर एक्टिवा गांड़ी व 18 हजार रूपए नकद व मोबइल लूटे थे। राजकुमार साहू झांसी दतिया व झांसी में सटटे कराता है। रविवार को वह पूरे दिन का एकत्रित रूपया लेकर दतिया जा रहा था। इसकी जानकारी होने पर उन्होनें उसकी रैकी कर घटना को अंजाम दिया।
पांच हजार का इनाम मिला टीम को
लूट की घटना का खुलासा करनी वाली टीम में स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह, रक्सा थाना प्रभारी रामबाबू , उपनिरीक्षक श्रीनिवास गौतम, दिग्यविजय सिंह, सिपाही ब्रजमोहन यादव, रामनरेश यादव, पातीराम, श़त्रुन्जय प्रताप सिंह, नरेन्द्र पाल, वीर सिंह, चन्द्र शेखर यादव, म नोज कुमार व अंजुल यादव समेत उपनिरीक्षक राजीव वैश्य पीआरओ/सर्विलांस तथा सिपाही संजीव कुमार पीआरओ शामिल है। पुलिस टीम को एसएसपी की ओर 5000 रूपए को नकद पुरस्कार व प्रशस्त्रि पत्र देने की घोषणा की गयी है।

Updated : 2 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top