आज व कल नहीं होगा जल प्रदाय

अधिकारियों ने किया संधारण कार्य का निरीक्षण

ग्वालियर। नगर निगम द्वारा तिघरा जलाशय के लीकेज बंद कर उसके सिस्टम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। जिसके तहत शहर को तिघरा जलाशय से 2 एवं 3 जनवरी को जलप्रदाय पूर्णत: बंद रहेगा जिसके चलते शहर में तिघरा जलाशय से होने वाली जल सप्लाई नहीं हो सकेगी। लेकिन निगम प्रशासन द्वारा आमजन के लिए पानी प्रदाय के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। निगम प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस दौरान शहर के सभी वार्डों में जलप्रदाय की पीएचई विभाग द्वारा किया जाएगा। तिघरा जलाशय पर चल रहे संधारण कार्य का शुक्रवार को पीएचई के अधीक्षण यंत्री आरएलएस मौर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ किया। दो दिवसीय जल प्रदाय के सफल संचालन हेतु क्षेत्रीय कार्यालयवार उपयंत्रियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपने के साथ ही जल प्रदाय की सुचारू व्यवस्था के लिए विधानसभा एवं जिलेवार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
इन पर रहेगी विधानसभा वार जिम्मेदारी
दो एवं तीन जनवारी को जल प्रदाय की सुचारू व्यस्था हेतु नागरिकों की सुविधा के लिए विधानसभावार कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गये हैं जिसमें ग्वालियर विधानसभा के लिये कन्ट्रोल रूम का प्रभारी महावीर शर्मा कन्ट्रोल रूम नंबर 0751-2438296 रहेगा। इसके साथ ही खण्ड कार्यालय क्रमांक 1 पर जिला स्तरीय रोशनीघर पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 0751-2438390 है। मुरार क्षेत्र कन्ट्रोल रूम का प्रभारी राजीव पांण्डे का कन्ट्रोल रूम का नंबर 0751-2438298 रहेगा। ग्वालियर पूर्व विधानसभा के लिये कन्ट्रोल रूम का प्रभारी महेशदत्त दुबे को बनाया गया है उनका कन्ट्रोल रूम का नंबर 0751-2438394 रहेगा। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के लिये स्थापित कन्ट्रोल रूम के प्रभारी हेमंत चौबे बनाए गए हैं जिनका नंबर 0751-2438315 रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के लिये नागरिकगण इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Next Story