राहुल गांधी के हैदराबाद दौरे की भाजपा ने निंदा की
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैदराबाद विश्वविद्यालय का दौरा करके खुदकुशी करने वाले छात्र के परिजनों के साथ ही मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात करेंगे। उधर भाजपा ने राहुल के दौरे की निंदा करते हुए कहा है कि इस मामले को कांग्रेस राजनीतिक रंग देने की कोशिश में जुटी हुई है।
हैदराबाद विश्वविद्यालय के एक छात्र के खुदकुशी करने का मामला अब राजनीतिक रंग ले चुका है I कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह के साथ हैदराबाद के लिए रवाना हो गए I वह खुदकुशी करने वाले छात्र के परिजनों के साथ ही मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात करेंगे।
राहुल गांधी के दौरे को राजनीति से प्रेरित बताते हुए संसदीय कार्य मंत्री राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मामले को लेकर पहले से बनी तनावपूर्ण स्थिति को कांग्रेस और भड़काने का काम कर रही है। नकवी के अनुसार राहुल गांधी और कांग्रेस सीधे तौर पर इस मामले की निंदा कर सकते थे। लेकिन इस गंभीर परिस्थिति को राजनीति से जोड़ कर वह पीड़ितों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं I
छात्र को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप झेल रहे श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री बंडारू दत्तात्रेय का बचाव करते हुए नकवी ने कहा कि वह हमेशा से ही दलितों के प्रति करूणा का भाव रखते हैं। दत्तात्रेय ने अपना पूरा जीवन दलितों और पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों की लड़ाई में ही व्यतीत किया है। उनके खिलाफ नकारात्मक राजनीति की जा रही है और उन्हे निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।