Home > Archived > राजपथ पर ऊंट की जगह अबकी बार सेना का श्वान दस्ता

राजपथ पर ऊंट की जगह अबकी बार सेना का श्वान दस्ता

राजपथ पर ऊंट की जगह अबकी बार सेना का श्वान दस्ता
X

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को होने वाली परेड में अबकी बार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऊंट दस्ता राजपथ पर नहीं उतरेगा। ऊंट दस्ते की जगह पर इस साल सेना का श्वान दस्ता (डॉग स्कवॉयड) परेड में अपने हुनर का प्रदर्शन करेगा I
राजपथ पर सोमवार को हुए परेड के ड्रेस रिहर्सल में 26 साल बाद सेना के श्वान दस्ते को उतारा गया। रिहर्सल के दौरान सेना के इन जांबाज श्वान भी ताल से ताल मिलाते नजर आए I इसके विपरीत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का ऊंट दस्ता नजर नहीं आया I
रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंटों के बीएसएफ दस्ते को 1976 में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल किया गया था। उसने थलसेना की ऐसी ही एक टुकड़ी का स्थान लिया था, जो 1950 से ही पहले गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होती थी I बल के एक अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ की ऊंट टुकड़ी हर साल 26 जनवरी को राजपथ पर परेड का वास्तविक हिस्सा रही हैं। इसमें दो टीमें होती हैं। पहली टीम में 54 सदस्य जवान होते है, जबकि दूसरी 36 सदस्यीय बैंड टीम होती है। पहली टीम में हथियारों से लैस होकर बल के जवान ऊंट पर सवार होकर परेड में हिस्सा लेते थे I लेकिन अबकी बार ऊंटों पर सवार होने वाले बल का 90 सदस्यीय दस्ता ड्रेस रिहर्सल के दौरान अभ्यास नहीं कर रही है। हालांकि ऊंट दस्ता गत कई माह से दिल्ली में है, लेकिन आधिकारिक आदेश न होने के कारण दस्ते को रिहर्सल में शामिल नहीं किया गया हैI

Updated : 18 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top