देवास में 2 गुटों में हिंसा के बाद कर्फ्यू
देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में दो गुटों के बीच भडकी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद शहरी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया। कर्फ्यू रविवार को भी जारी है और हिंसा भडकाने के आरोप में अब तक 50 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात को पुरानी रंजिश के चलते शुRवारिया हाट में नरेंद्र राजौरिया नामक व्यक्ति पर तीन-चार लोगों ने मिलकर तलवार से हमला कर दिया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद इस घटना ने हिंसा का रूप ले लिया। इस दौरान, मालीपुरा और खारीबाव़डी में जमकर पथराव हुआ था और कई वाहनों में तोडफोड भी की गई, जिसके कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। पुलिस ने तलाशी अभियान में कई स्थानों से पेट्रोल बम और हथियार भी बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक, घायल नरेंद्र की शनिवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद बढते तनाव को देखते हुए खारीबावडी और मालीपुरा में कर्फ्यू लगा दिया गया। पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने बताया, दो क्षेत्रों में रविवार को भी कर्फ्यू जारी है, वहीं हिंसा भडकाने के आरोप में 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अभी स्थिति नियंत्रण में है।