बारह शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

ग्वालियर। मुरार विकासखण्ड क्षेत्रांतर्गत छात्रवृत्ति वितरण में लापरवाही बरतने वाले 12 शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस आशय के नोटिस जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए हैं।
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मुरार आरएस तरेटिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरार विकासखण्ड क्षेत्र के संकुल सुपावली, सौंसा व सिरसौद क्षेत्र के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के छात्रों को वर्ष 2015-16 की छात्रवृत्ति का वितरण अभी तक नहीं किया जा सका है। जबकि इसके संबंध में क्षेत्र के संकुल प्राचार्यों व शिक्षकों को छात्रों के गलत खातों में सुधार करने बैंक एडवाइस व डीडीओ कोड उपलब्ध कराने में शिथिलता बरतने के कारण इन संकुलों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों के 1220 छात्रों की छात्रवृत्ति वितरण नहीं की जा सकी है।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संकुल सुपावली के शिक्षक राजेश पाठक, संकुल सौंसा के शिक्षक संतोष यादव व संकुल सिरसौद के शिक्षक गोविन्दकृष्ण चतुर्वेदी की दो-दो वेतन वृद्धि रोकने के नोटिस दिए गए हैं तथा सहायक शिक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान, बृजमोहन पाठक, अशोक राजपूत, उदय सिंह गुर्जर, रेखा यादव, गंगाराम झा, मंजूलता गुप्ता, जगदीश सहाय श्रीवास्तव व कमलेश कुशवाह के विरूद्ध भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के नोटिस जारी कर इन शिक्षकों से तीन दिवस में जवाब मांगा गया है।