बदमाशों ने नहीं, पुलिस ने उठाया था परमाल को

गाय चोरी के प्रयास में थी तलाश
ग्वालियर। रामदास घाटी से बीती रात युवक के अपहरण का मामला दर्ज करने वाली इन्दरगंज थाना पुलिस स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है। युवक को फिल्मी अंदाज में पुलिस ने गाय चोरी करने के प्रयास के मामले में पकड़ा था। अपहरण के इस मामले का रहस्योद्घाटन उस समय हो गया, जब उक्त युवक हजीरा थाने में बैठा मिल गया। अब इन्दरगंज थाना पुलिस मामले को रफादफा करने में जुट गई है।
गुजरे बुधवार की शाम गोहद चौराहा के रहने वाले परमाल गोले का अपहरण बदमाशों ने नहीं किया था अपितु उसे हजीरा थाना पुलिस के जवानों ने उसे उठाया था। जिस ढंग से पुलिस के जवान परमाल को दोस्त अजय के सामने उठाकर ले गए, उससे घबराया अजय सीधा गोहद पहुंचा और आप बीती परिजनों को सुनाई। देर रात को परिजन अजय को लेकर इन्दगंज थाने पहुंचे। थाना प्रभारी राघवेन्द्र तोमर ने जब परमाल के अपहरण की कहानी सुनी तो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस तनाव में थी क्योंकि उनके क्षेत्र से सरेराह बदमाश युवक को मोटर साइकिल पर अगवा कर ले गए। पुलिस सुबह बदमाशों की तलाश करने के लिए जाल बिछा पाती। उससे पहले अपहरण की सच्चाई सामने आ गई। परमाल हजीरा थाने में गाय चोरी के प्रयास के मामले में संदेही था। पुलिस उसे तलाश रही थी और जैसे ही पुलिस को पता चला कि परमाल रामदास घाटी पर है तो उसे पुलिस ने उठा लिया। इस सम्बंध में इन्दरगंज थाना प्रभारी राघवेन्द्र तोमर का कहना है कि जिस ढंग से परमाल को उठाने के बारे में उसका दोस्त अजय बता रहा था, उससे अपहरण का मामला दर्ज करना पड़ा, तो वहीं हजीरा थाना प्रभारी अमरसिंह सिकरवार ने कहा कि परमाल को ऑटो वाले लेकर आए थे। रात को परमाल थाने में ही था। सुबह उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।