Home > Archived > थल सेना दिवस पर सोनिया-राहुल ने सैनिकों को बधाई दी

थल सेना दिवस पर सोनिया-राहुल ने सैनिकों को बधाई दी

थल सेना दिवस पर सोनिया-राहुल ने सैनिकों को बधाई दी
X

नई दिल्ली | थल सेना दिवस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सेना के जवानों को बधाई दी है। अपने बधाई संदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि 68वें थल सेना दिवस के अवसर पर वह देश के बहादुर सैनिकों का अभिनंदन करती हैं। देश की प्रभुता के लिए शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि देश के गौरव को बढ़ाते हुए भारतीय सेना के सभी जवानों और अधिकारियों ने सदैव अपनी वीरता और निस्वार्थता से देश की गौरवशाली परंपराओं की स्थापना की है।
कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर सेना के जवानों को बधाई देते हुए सैनिकों को देश के अरबों लोगों की उम्मीदों और सपनों की रक्षा करने वाला बताया है। अपने संदेश में राहुल ने कहा कि वह सेना के सभी जवानों, अधिकारियों और भूतपूर्व सैनिकों को नमन करते हैं। हम सब को आप पर गर्व है।

Updated : 15 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top