आज और कल दो दिन मनेगी संक्रांति

संक्रांति का पुण्य काल 15 को सूर्योदय से होगा

ग्वालियर। मकर संक्रांति अक्सर लोहड़ी के अगले दिन यानी 14 जनवरी को ही होती है, लेकिन इस बार मकर संक्रांति को लेकर भी लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि इस बार ज्योतिष 15 जनवरी तिथि बता रहे हैं लेकिन कुछ लोग इसे गुरुवार को भी मनाएंगे।
ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी ने बताया कि सूर्य 14 जनवरी को अद्र्धरात्रि के बाद 1.26 बजे मकर राशि में प्रवेश करेगा। इस कारण संक्रांति 15 जनवरी को मनाई जाएगी। संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को सूर्योदय से शाम 5.26 मिनट तक रहेगा। इससे पूर्व 2008 में भी 14 जनवरी को अद्र्धरात्रि बाद 12.09 मिनट पर सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया था। उन्होंने बताया कि सूर्य जिस राशि पर स्थिर हो उसे छोड़कर जब दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो उस काल विशेष को मकर संक्रांति कहते हैं।
उन्होंने बताया कि इस दिन पवित्र तीर्थों में स्नान और दान का काफी महत्व है। मान्यता है कि इस दिन तीर्थों में स्नान और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति तो होती ही है, साथ ही रोगों का निवारण भी होता है, इसलिए इसे स्नानदान का पर्व भी कहा जाता है।
हर दो वर्ष में अंतर
साल 2016 में मकर संक्रांति 15 को ही मनाई जाएगी। फिर मकर संक्रांति मनाए जाने का यह क्रम हर दो साल के अन्तराल में बदलता रहेगा। मकर संक्रांति 2017 व 2018 में वापस 14 जनवरी को व साल 2019 व 2020 में 15 जनवरी को मनाई जाएगी। श्री सोनी ने बताया कि मकर संक्रंाति से 12 राशियों पर प्रभाव भी पड़ेगा।
खोवा की गजक की बढ़ी डिमांड
इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर कई किस्म की गजक का स्वाद लोग ले सकेंगे। बाजार में अलग-अलग किस्म के तिलकुट और गजक की दुकानें सज गई हैं। संक्रांति के अवसर पर खास तौर पर दुकानदार कारीगरों को बुलवा कर तरह-तरह के तिलकुट और गजक बनवा रहे हैं। इस बार लोग खोवा के तिलकुट की मांग सबसे ज्यादा कर रहे हैं। हजीरा स्थित चौहान गजक भंडार के संचालक ने बताया कि कारीगर तिल के चूरे के साथ स्वादिष्ट तिलकुट तैयार करते हैं। ये कारीगर पारंपरिक गुड़ और चीनी के तिलकुट के साथ ही साथ खोए और काजू के तिलकुट भी तैयार करते हैं।
दुकानों पर की सजावट
संक्रांति के दो दिवसीय पर्व को ध्यान में रखते हुए गजक विक्रेताओं ने अपनी दुकानों पर विशेष सजावट की है। इलेक्ट्रॉनिक झालरों के अलावा दुकानों में प्रकाश के और अधिक आकर्षक इंतजाम किए हैं। गजक विक्रेताओं ने गिफ्ट पैक के लिए विशेष आकर्षक डिब्बे भी तैयार करवाए हैं। ये डिब्बे भी लोगों को विशेष पसंद आ रहे हैं।
ये हंै भाव किलो में
रोल गजक-200 लड्डू गजक-200
बर्फी गजक-220
काजू गजक-230
सोन चिक्की-100

Next Story