Home > Archived > 'राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं युवा

'राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं युवा

व्हीआईपीएस में मना युवा दिवस
ग्वालियर। 'उठो, जागो और तब तक न रुको, जब तक कि लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए। स्वामी विवेकानंद जी के इन वाक्यों के साथ व्हीआईपीएस महाविद्यालय में युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. दीपक शर्मा, विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार पाण्डेय, रजिस्ट्रार श्री सेंगर, प्राचार्य डॉ. व्ही.एस. तोमर थे। अध्यक्षता रामवीर सिंह जादौन ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय की छात्रा नेहा एवं सपना ने सरस्वती वंदना से की। तत्पश्चात छात्र कृष्णा मिश्रा, पंकज, मंगल आदि ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसमें कृष्णा मिश्रा की कृष्ण लीला ने सभी का मन मोह लिया। इसके बाद डॉ. दीपक शर्मा ने विद्यार्थियों को एनएसएस का जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो समाज से सामंजस्य बैठाते हुए समाज को समझना होगा। इस मौके पर डॉ. संजय पाण्डेय, कृष्ण मिश्रा, रामवीर सिंह जादौन आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जयदीप जैन ने एवं आभार प्रदर्शन एच.एस. सेंगर ने व्यक्त किया।

Updated : 14 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top