राष्ट्रीय मलखंभ प्रतियोगिता में भाग लेगी प्रदेश की टीम
झांसी। 61वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय मलखंभ प्रतियोगिता 2016 का आयोजन सांगली महाराष्ट्र में 15 से 17 जनवरी तक किया जा रहा है। जिसमें पहली बार प्रदेश की विद्यालयीय टीम का गठन कर चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। यह सचिव रवि प्रकाश परिहार एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसियेशन उ.प्र. के सफल प्रयास एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डा. नीरज कुमार पाण्डेय के सहयोग से संभव हुआ है। प्रतिभागियों का चयन जिला एवं मंडल स्तरीय की प्रतियोगिता का आयोजन करके प्रदेश की प्रतियोगिता द न्यू एरा पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई। जिसमें विद्यालयीय प्रदेश टीम का गठन राष्ट्रीय निर्णायक संजीव त्रिपाठी, अनिल पटेल, बृजेश द्विवेदी, उमेश द्विवेदी, हेमंत झा द्वारा किया गया। टीम के खिलाड़ी के नाम इस प्रकार है। छात्रा ऋतु प्रजापति विद्यालय लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कालेज, सोनाली प्रजापति लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कालेज, इति तिवारी सरस्वती बालिका इंटर कालेज, शिवानी पाठक सरस्वती बालिका इंटर कालेज बालक, देव सोनकर विद्यालय जय क्रांतिकारी मिशन इण्टर कालेज, रिमित कुशवाहा द न्यू एरा पब्लिक हाईस्कूल, अली खां एसपीआई इंटर कालेज, मु.खालिद शिवा कान्वेंट इंटर कालेज एवं कोच जैनुल रजा आब्दी, पूनम शर्मा, साक्षी परिहार, कामनी कुशवाहा का चयन किया गया। ये सभी प्रतिभागी 14 जनवरी को गोवा एक्सप्रेस से रवाना होंगे। इस अवसर पर एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसियेशन उ.प्र. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सरावगी, प्राचार्य अरिदम घोष, नगेन्द्र वर्मा ने सभी को आशीर्वाद एवं शुभकामनायें देंगे।