यातायात सुगम बनाने सड़कों से हटेगा अतिक्रमण: कलेक्टर
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
अशोकनग। जिला मुख्यालय पर यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित हो तथा लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़ेे, इस हेतु सभी आवश्यक उपाय किए जाकर यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जाएगा। साथ ही रोड के किनारे अतिक्रमणों को हटाया जाकर सड़क चौैड़ीकरण का कार्य कराया जायेगा। उक्ताशय के विचार जिला कलेक्टर अरूण कुमार तोमर ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की जिला स्तरीय बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह गौर, संयुक्त कलेक्टर ए.के.चांदिल, इच्छित गढपाले, जिला परिवहन अधिकारी ए.के.केबरे, यातायात प्रभारी समिति के सदस्यगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री तोमर ने कहा कि जिला मुख्यालय को सुन्दर एवं व्यवस्थित शहर बनाने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।
गायों को भेजेंगे गौशाला
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिये कि शहर के प्रमुख एवं व्यस्ततम सडकों पर आवारा पशुओं को हटाने के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को गौशालाओं में भेजना सुनिश्चित करें। व्यापारियों द्वारा बाजारों में एवं प्रमुख सडकों पर सामग्री फैलाकर यातायात में बाधा उत्पन्न करते है। ऐसे व्यापारियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाये। साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही कराई जायें। फल एवं सब्जी विक्रेताओं के लिए निश्चित स्थान चिन्हित किये जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 16 जनवरी से अतिक्रमण हटाओं मुहिम चलाई जाए। उन्होंने नगरपालिका द्वारा बनने वाली सडकों के दोनों ओर फुटपाथ पर रेम्प बनाये जाने के निर्देश दिए तथा सडकों के किनारे सांकेतिक चिन्ह के बोर्ड लगाए जाए।
पुलिस अधीक्षक श्री गौर ने निर्देश दिए कि शहर में चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग स्थल के लिए उचित स्थान नियत किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित किया कि बस चालकों द्वारा बस स्टेण्ड व स्टाप ही वाहन खडे किये जाए। बसों में सवारियों को नियत स्थान से बैठाया जाए। इसी प्रकार आटो चालकों द्वारा नियत स्थान पर ऑटो खडे कराये जाने की कार्यवाही की जाए। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में न हो इस पर रोक लगाई जाए। बैठक में अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।