पानी पर किया जाएगा अधिक खर्च!

महापौर परिषद की बैठक में बजट पर दूसरे दिन भी हुई चर्चा
ग्वालियर। महापौर परिषद की बुधवार को लगातार दूसरे दिन आयोजित बैठक में बजट की विभिन्न मदों पर चर्चा की गई। इस दौरान जनकार्य, जलकार्य, राजस्व,स्वास्थ्य सहित सभी पर चर्चा लगभग पूरी हो गई।
उल्लेखनीय है कि निगमायुक्त अनय द्विवेदी ने वर्ष 2016-17 के लिए नौ अरब 39 करोड़ 56 लाख 35 हजार रुपए का बजट प्रस्तुत किया है। इस पर महापौर परिषद में मंगलवार को जहां लगातार चार घंटे चर्चा हुई वहीं बुधवार को लगभग छह घंटे चली बैठक में महापौर, सदस्यों और अधिकारियों के बीच सभी मदों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान पानी पर बजट को एक करोड़ 60 लाख से बढ़ाकर ढाई करोड़ करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था पर अधिक खर्च किया जाएगा। पानी को लेकर यह भी कहा गया कि चूंकि गर्मियों में पानी की अधिक समस्या होती है इसके तहत इस पर अधिक बजट आवश्यक है। वहीं अमृत योजना के तहत पानी और सीवेज पर अधिक काम होना है। इसलिए भी इस पर ध्यान देना आवश्यक है। बैठक गुरुवार को भी होगी जिसमें आय-व्यय पर चर्चा होगी। बैठक में महापौर विवेक शेजवलकर, सदस्य धर्मेन्द्र राणा, सतीश बोहरे, खुशबू गुप्ता, नीलिमा शिन्दे, खेमचन्द गुरवानी, गंगाराम बघेले, निगमायुक्त अनय द्विवेदी, अपर आयुक्त एमएल दौलतानी आदि उपस्थित थे।