दस बीघा जमीन की कराई फर्जी रजिस्ट्री
दो भाइयों सहित अन्य पर मामला दर्ज
ग्वालियर। शहर में आजकल जमीन का कारोबार करने वाले दूसरों की जमीन को खुर्दबुर्द करने के लिए कोई भी मौका नही छोड़ते हैं। दस बीघा जमीन को दो भाइयों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी रजिस्ट्री करा ली। फर्जीवाड़े का पता चलते ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
रजिस्ट्रार कार्यालय में फर्जी रजिस्ट्री कराने का एक बार फिर मामला सामने आया है। लाखों रुपए की जमीन को फर्जीवाड़ा करने वालों ने दूसरों के नाम कर दी। सुनीता पत्नी उदयवीर भदौरिया की आंतरी क्षेत्र के ग्राम सांतऊ में दस बीघा जमीन है। सुनीता उस समय हैरान रह गईं, जब उन्हें पता चला कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री हो गई है। वो भी उनको बिना बताए। भंवर सिंह, मोहन सिंह पुत्रगण रामस्वरूप सिंंह पाल निवासी नगर निगम कॉलोनी मुरार, दिनेश पुत्र मानसिंह गुर्जर ग्राम सांतऊ, पुष्पेन्द्र पुत्र शोभाराम गरम सड़क मुरार ने फर्जी सुनीता और एक अन्य को रजिस्ट्रार कार्यालय में पेश किया और फर्जीवाड़ा करते हुए लाखों रुपए की जमीन की रजिस्ट्री करा ली। यह वाक्या 8 मई 2015 का है। जैसे ही पीडि़ता को फर्जीवाड़े के बारे में पता चला तो उसने आप बीती पुलिस को सुनाई। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 120, 130 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मोहनपाल उस समय सुर्खियों में आया था, जब वह घर से लापता हो गया था। बाद में उसके अपहरण होने का पता चला था। उसकी वजह भी जमीन को लेकर टशन बताई गई थी। अब मोहन सिंह ने अपने भाई के साथ ही मिलकर एक बार फिर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराकर फर्जीवाड़ा किया है।