आयकर अधिकारी फिर शुरू करेंगे कार्रवाई

ग्वालियर। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शराब कारोबारी शिवहरे ग्रुप के ठिकानों पर हुई छापामार कार्रवाई की रिपोर्ट भोपाल आयकर आयुक्त को सौंपकर ग्वालियर वापस आ गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार शिवहरे ग्रुप द्वारा बड़े पैमाने पर आयकर विभाग को कर के नाम पर चूना लगाया गया है। सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि शिवहरे ग्रुप ने शराब को महंगे दामों पर बेचकर अपनी जेबें जमकर गर्म की हैं। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग शिवहरे ग्रुप के सात ठिकानों पर रोकी हुई कार्रवाई को पुन: शुरू करने जा रहा है।
चेम्बर ऑफ कॉमर्स में आएंगे आयकर आयुक्त
मध्य प्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स 18 और 19 जनवरी को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें 19 जनवरी को शाम 4.30 बजे आयकर आयुक्त ए.के. जायसवाल चेम्बर भवन में आएंगे। इस दौरान श्री जैन शहर के व्यापारियों की आयकर संबंधी समस्याएं सुनेंगे।
18 को माता की चौकी
चेम्बर के नववर्ष मिलन समारोह में 18 जनवरी को माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायिका उमा लहरी माता के भजनों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम सात बजे होगा।