Home > Archived > रेल पटरी पर मिला बीए की छात्रा का शव

रेल पटरी पर मिला बीए की छात्रा का शव

अशोकनगर। एक बीए की छात्रा का संदिग्ध परस्थिति मंगलवार की सुबह भडुली गावं के पास से देहात थाना पुलिस ने शव वरामद किया है। जानकारी के अनुसार स्थानीय पूजा कॉलोनी निवासी सुरेश अहिरवार की 18 वर्षीय पुत्री पूनम अहिरवार के परिजनों ने बताया कि पूनम बीए की पढ़ाई इंडियन कॉलेज से कर रही थी। कल ही युवती 5 सेम का फार्म भरने कॉलेज गई थी और शाम को घर पर खाना खाकर अपने रूम में सोई गई थी। वह रात में घर से कब चली गई और कैसे मौत हुई कुछ भी पता नही है। पुलिस ने कायमी कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

Updated : 13 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top