Home > Archived > राजेश जैन होंगे जिले के नए कलेक्टर

राजेश जैन होंगे जिले के नए कलेक्टर

गुना। जिले के नए कलेक्टर राजेश जैन होंगे। २००५ बैच के आएएस अधिकारी श्री जैन अभी तक लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ हैं। इसके अलावा वह भोपाल एडीएम, डिप्टी कमिश्रर हेल्थ, उज्जैन नगर निगम आयुक्त सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। इसके साथ ही अब तक जिले में पदस्थ कलेक्टर श्रीमन शुक्ल का स्थानांतारण धार जिले में हो गया है। श्री शुक्ला को यहाँ भी कलेक्टर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि श्री शुक्ला ने ११ अगस्त २०१४ को कलेक्टर के रुप में जिले का पदभार संभाला था। उनके अचानक तबादले को लेकर हर कोई हैरान है। हाल ही में उनका चांचौड़ा विधायक श्रीमती ममता मीना और नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा से विवाद चर्चाओं में रहा ।

Updated : 13 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top