बार्सिलोना से करियर का संन्यास लेना चाहते हैं मैसी

ज्यूरिख। बार्सिलोना स्टार अर्जेंटीना के लियोनल मैसी का मानना है कि वह अपने करियर का अंत अपने क्लब बार्सिलोना से खेलते हुए लेना चाहते हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि बार्सिलोना मेरे लिए घर की तरह है और मै इससे कभी अलग नहीं हो सकता। मैं अपने शानदार करियर का अंत क्लब में रहते हुए ही करना चाहता हूं।
हाल ही में मैसी ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ते हुए रिकॉर्ड पांचवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का पुरस्कार ‘बैलन डी ऑर' अपने नाम किया था। मैसी ने आगे कहा कि एक वर्ष पहले हमारे खेल की आलोचना होती थी लेकिन हमने लगातार जीत हासिल करके इन आलोचनाओं का जवाब दिया। मैं अपने करियर से संन्यास वहीं से लेना चाहता हूं जहां से मैंने इसे शुरू किया।
बार्सिलोना क्लब की लगातार जीत पर मैसी ने कहा कि हमने पुरानी बातों को भुला दिया है और अब आगे की ओर देखते हुए सिर्फ जीत पर निगाहें लगा रखी है। बार्सिलोना कड़ी मेहनत करते हुए लगातार जीत हासिल कर रहा है जिससे कायम रखना हमारे लिए चुनौती रहेगी।

Next Story