आयकर आयुक्त ने तलब की शराब कारोबारियों की सूची

ग्वालियर। आयकर विभाग द्वारा शराब कारोबारी लक्ष्मीनारायण शिवहरे और रामस्वरूप शिवहरे के ठिकानों से जब्त रिकार्ड की सूची भोपाल आयकर आयुक्त ने तलब की है। इसके बाद आयकर अधिकारी मंगलवार सुबह भोपाल के लिए रवाना हो उक्त सूची को आयकर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कर दी।
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग द्वारा शराब कारोबारी शिवहरे ग्रुप के बीस ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई में आयकर विभाग को कई लॉकर, चल-अचल सम्पत्ति और बड़ी मात्रा में नगद राशि मिली है। इन सभी बातों की जानकारी को आयकर अधिकारियों ने मंगलवार को सूची के माध्यम से आयकर आयुक्त को सौंप दिया। शराब कारोबारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर मंगलवार शाम तक भोपाल स्थ्ज्ञित विभाग के कार्यालय में अधिकारियों की बैठकें चलती रहीं। सूत्रों का कहना है कि आयकर विभाग की ओर से शीघ्र ही आगे कार्रवाई की जाएगी।
डायरी बनाते हैं
ं से मिली जानकारी के अनुसार शराब का अवैध कारोबार करने वाले अधिकारियों और नेताओं के लेन-देन का ब्यौरा अपनी डायरियों में रखते हैं। यह डायरी अब आयकर विभाग के हाथ लग गई है। विभाग के अधिकारी इस डायरी में लिखे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के नामों को सरकार को सौंपेगे। जिससे उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सके।

Next Story