पाक ने पठानकोट हमले के सबूत नकारे, भारत ने दिया 2 दिन का अल्टीमेटम

नई दिल्ली। भारत-पाक के बीच 15 जनवरी को प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर के बातचीत खटाई में पड सकती है। अगले हफ्ते तक इसे लेकर कोई फैसला हो सकता है। इस बीच पाकिस्तान ने कथित तौर पर उन सबूतों को नकार दिया है जो पठानकोट हमले के मामले में भारत ने सौंपे हैं। ऎसे में पाक की मंशा पर सवाल उठ रहे हैं और यदि कोई ठोस कार्यवाई के संकेत नहीं मिले तो बातचीत खटाई में प़ड सकती है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान को दो दिन में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। यदि ऎसा नहीं होती है तो 15 जनवरी को विदेश सचिवों की बातचीत खटाई में पड सकती है।
ऎसे माहौल में इस बात की संभावना नहीं है कि विदेश सचिव जयशंकर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने पाकिस्तान के विदेश सचिव से बातचीत के लिए गुरूवार को इस्लामाबाद जाएं। भारत-पाकिस्तान बातचीत पर चर्चा के लिए कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से चर्चा की। राजनाथ के घर 20 मिनट तक बात हुई। अब देखना यह है कि बातचीत की पहल किस दिशा में जाती है।