Home > Archived > दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार शुरू

दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार शुरू

महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं महापौर ने किया शुभारंभ

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेला परिसर की दस्तकारी हाट में बहुप्रतीक्षित गांधी शिल्प बाजार का शुभारंभ प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री माया सिंह और महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा गणेश प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस बाजार में देश भर से कारीगर अपने हस्तशिल्प सामान की प्रदर्शनी बिक्री कर रहे हैं। बाजार में मधुवनी बिहार से मिथला पेंटिंग, कुशन क्राफ्ट पंजादरी बनारस की साडिय़ां, जम्मू कश्मीर की पश्मीना शॉल व मध्यप्रदेश से म्युरल आर्ट, होशियारपुर पंजाब से फुलकारी सूट, मैसूर का वुडइन्ले, वुड कार्बिंग, सहारनपुर का लकड़ी का फर्नीचर, भोपाल का जरी शिल्प, धार का बाग प्रिंट, कुल्लू की टोपी के अलावा देश के कोने-कोने से आए 110 शिल्पकारों का सामान बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह बाजार 20 जनवरी तक लगा रहेगा। शिल्प बाजार प्रतिदिन दोपहर 12 से रात्रि 9 बजे तक सैलानियों के लिए खुला रहेगा। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा शिल्पकार दीपक विश्वकर्मा को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

Updated : 12 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top