Home > Archived > राष्ट्रगान के वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

राष्ट्रगान के वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

राष्ट्रगान के वीडियो में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा
X

मुंबई। ‘पीपल्स च्वॉइस अवॉर्ड’ में ‘फेवरिट एक्ट्रेस इन अ न्यू टीवी सीरीज’ का अवॉर्ड जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रौशन करने वाली प्रियंका चोपड़ा अब देश का राष्ट्रगान के वीडियो में नजर आएंगी.
हाल ही प्रियंका चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘जय गंगाजल’ की रिलीज से पहले प्ले किए जाने वाले ‘राष्ट्रगान’ के लिए शूटिंग की है.
फिल्म ‘जय गंगाजल’ की शूटिंग पिछले साल ही मध्य प्रदेश के भोपाल में पूरी की जा चुकी थी, जिसमें प्रियंका चोपड़ा एक महिला एसपी आभा माथुर के किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा प्रकाश झा का भी फिल्म में पुलिसवाले का किरदार इन दिनों खूब चर्चा में है. यह फिल्म फिल्म 4 मार्च 2016 को रिलीज होगी.

Updated : 11 Jan 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top