यातायात सप्ताह : इधर होता रहा शुभारंभ, उधर टूटते रहे नियम
गुना। यातायात सप्ताह का आज औपचारिक शुभारंभ हुआ। आज से पूरे सात दिन तक लोगों को सप्ताह के तहत यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया जाएगा। सप्ताह 17 जनवरी तक चलेगा और इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस बीच यातायात पुलिस भी नियम पालन को लेकर सक्रिय देखने को मिलेगी, किन्तु इसमें गंभीरता कितनी रहेगी? यह आज पहले दिन ही देखने को मिल गया। दरअसल एक तरफ यातायात सप्ताह का शुभारंभ कार्यक्रम चल रहा था तो दूसरी तरफ नियम टूट रहे थे, कोई दोपहिया पर 4-5 सवारी बैठाल कर निकल रहा था तो क्षमता से अधिक लोडिंग वाहन भी दौड़ रहे थे, ऑटो वाले भी अपनी कलाकारी दिखाने से रोज की तरह नहीं चूक रहे थे।
- यातायात सप्ताह के पहले दिन रैली में ऐसे वाहन भी शामिल कर दिए, जो बीच में बंद हो गए और वाहन चालकों को धक्का मारकर एक ओर करना पड़ा। इसके साथ हीबताया जाता है कि यातायात सप्ताह के शुभारंभ मौके पर न तो यातायात डीएसपी मनवेंद्र सिंह मौजूद थे और न ही यातायात प्रभारी आनंद वाजपेयी मौजूद थे। शहर कोतवाल विवेक अष्ठाना सहित यातायात थाने का अन्य स्टाफ मौजूद थे।
सप्ताह भर तक ऐसे होंगे कार्यक्रम
-11 जनवरी- हेलमेट पहनने के लिए अपील।
-12 जनवरी- दो पहिया, चार पहिया, हाथ ठेला, बैलगाड़ी चालकों को रिफलेक्टर का वितरण।
-13 जनवरी- ऑटो, टैंपो, यात्री बस चालकों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण व आंखों की जांच हेतु शिविर।
-14 जनवरी - यातायात पर प्रदर्शनी प्रतियोगिता एवं प्रदूषण चैकअप शिविर।
-15 जनवरी- यातायात पर चित्रकला प्रतियोगिता।
-16 जनवरी- दो पहिया वाहन चालकों की स्लो रेस प्रतियोगिता एवं कैंप का आयोजन।
-17 जनवरी- यातायात सड़क सुरक्षा के समापन किया जाएगा। इस मौके पर पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।