युवराज-हरभजन के खराब प्रदर्शन से पंजाब सुपरलीग से बाहर
नई दिल्ली। भारत के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह (00) और कप्तान हरभजन सिंह (14) के खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब को रविवार को कोच्चि में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॅाफी ग्रुप बी के मुकाबले में सौराष्ट्र के हाथों 19 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ पंजाब टूर्नामेंट के सुपरलीग चरण के मुकाबलों से भी बाहर हो है। सौराष्ट्र से मिले 168 रन के लक्ष्य के जवाब में पंजाब युवराज, हरभजन और आक्रामक बल्लेबाजों के टीम में होने के बाद भी 19.2 ओवर में 148 रन पर ढेर होकर मैच हार गई। युवराज तीन गेंदों का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए और सौराष्ट्र के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का शिकार बने।
इसके बाद हरभजन भी टीम को हार से नहीं बचा पाए और उनादकट को अपना विकेट दे बैठे। पंजाब की तरफ से हिमांशू चावला (54) और गुरिंदर सिंह (33) ने उपयोगी पारी खेली। उनादकट ने युवराज और हरभजन के अलावा एक विकेट और अपनी झोली में डाला जबकि शौर्या सनाधिया और धर्मेंद्र प्रकाश ने क्रमशः दो-दो विकेट हासिल किए। इससे पहले सौराष्ट्र ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन का चुनौतिपूर्ण स्कोर खड़ा किया। चिराग जानी (नाबाद 39) और शेल्डन जैक्सन (38) ने सौराष्ट्र के लिए चुनौतिपूर्ण स्कोर में उपयोगी योगदान दिया। हालांकि भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा दो रन बनाकर एक फिर फ्लॉप हुए। पंजाब की ओर से जसकरण सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।