बुंदेली संस्कृति से रुबरु हुए पूर्वोत्तर के छात्र

अभाविप ने रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार स्वागत

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा वीर भूमि झांसी पर राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा पर पूर्वोत्तर राज्यों में आए हुये 31 छात्र-छात्राओं के दल का महानगर के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर ढोल-नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात उन प्रतिनिधियों को अपनी बुंदेली संस्कृति से परिचय कराने हेतु दो-दो प्रतिनिधियों को अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के यहां पर ठहराया गया। वहां परिवार में रहकर एक-दूसरे सांस्कृतिक परिचय हुआ। सभी प्रतिनिधि राजकीय संग्रहालय पर एकत्र हुए और अपनी वीर विरासत वस्तुओं का परिचय प्राप्त किया। इसके बाद झांसी की वीर इतिहासिक किले का भी दीदार किया। झांसी के किले की सबसे अनमोल झलक सांयकालीन लाइट एंड साउण्ड कार्यक्रम का जोरदार आनंद लेकर गौरवान्वित महसूस हुए। वही पर कवि वृन्दावनलाल वर्मा जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। दिन भर के ऐतिहासिक स्थलों का दीदार करने के पश्चात झांसी के पुराना बाजार, सुभाषगंज होते हुए परिषद के पूर्व प्रदेश सहमंत्री चन्द्रप्रकाश मिश्रा के यहां सामूहिक स्वरुचि भोजन का आनंद लेते हुये बुन्देलखण्ड के व्यंजनों का स्वाद चखा और एक-दूसरे से परिचय किया। तत्पश्चात पुन: अपने निवास परिवार की ओर प्रस्थान किया।
इस शील टूर का नेतृत्व अनिल रेड्डी व मनोज नीखरा कर रहे हैं। इसमें प्रतिनिधि तवीराम टाटक, जोनी टेची, यांमिक समकंक, पिंकीदेवी, मितुल हजरियाना आदि रहे। इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशन निरंजन, अनिल भारती, उमेशचंद्र कटियार, आशीष सिंह, प्रवीण, सुमित अग्रवाल, हेमंत यादव, मनेन्द्र सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, योगेश त्रिपाठी, युवराज सिंह, सौरभ बग्गम आदि कार्यकर्ता रहे।

Next Story