आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार गंभीर : नकवी

आतंकवाद को लेकर मोदी सरकार गंभीर : नकवी
X

नई दिल्ली। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आतंकवाद को खत्म करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है। साथ ही विपक्ष को इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाने की हिदायत भी दी है। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। नकवी ने जोर देते हुए कहा कि देश के खिलाफ किसी भी आतंकी गतिविधि को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवाद और कट्टरवाद मानवता के सबसे बड़े दुश्मन हैं और इस समस्या से निपटने के लिए पूरे विश्व को एकजुट होने की जरूरत है।
हाल ही में पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले को लेकर नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सरकार की इस निती को पाकिस्तान के समक्ष भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई भी शैतानी ताकत भारत की सुरक्षा, समृद्धि, और स्वाभिमान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी तो उसे ध्वस्त करने में हमारा देश पूरी तरह से सक्षम है।
पठानकोठ आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर कांग्रेस द्वारा की गई आलोचना का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति है और विपक्ष खासकर कांग्रेस को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हवा-हवाई बातें करना छोड़कर गंभीरता का प्रदर्शन करना चाहिए।
पश्चिम बंगाल के मालदा, पूर्णिया में हुई हिंसक घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए नकवी ने कहा कि जो लोग धर्मनिरपेक्षता के सियासी सूरमा बनते थे, वह इस साम्प्रदायिक तांडव पर खामोश हैं। मालदा और पूर्णिया की घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग इस साम्प्रदायिक घटना का समर्थन किया और अब इन अत्यंत गंभीर विषयों पर मौन हैं।

Next Story