आपराधिक घटनाओं पर बसपा चिंतित

झांसी। बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष आरके अहिरवार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मिला और जिले में व्याप्त अपराधिक घटनाओं के बारे में लिखित जानकारी से अवगत कराकर उचित जांच करायें जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि गरौठा विधानसभा के थाना गुरसरांय में मुहल्ला मातवाना में कुमोद मिश्रा की पुत्री के साथ बलात्कार किया गया तथा उसकी हत्या कर दी गई इसके बाद भी चार दिन बीत जाने के उपरांत भी हत्या व बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं किया। चार दिन बाद पुलिस प्रशासन ने मुकदमे में हत्या की धारा हटाकर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर लिया गया जबकि उस पुत्री का पहले बलात्कार किया गया उसके बाद उसकी हत्या की गई। जबकि पुलिस प्रशासन द्वारा एक अपराधी को पकड़ा गया और अन्य अपराधी खुलेआम क्षेत्र में घूमकर दहशत का माहौल पैदा कर रहे। इसी मांग के लिए पुलिस अधीक्षक नगर से निवेदन किया गया कि इस प्रकरण की जांच थाना गुरसरांय से न करवाकर किसी अन्य थाने से करवाई जाए। जबकि गुरसरांय थाना क्षेत्र में ही गुरसरांय बाजार से ही दिन दहाड़े योगेन्द्र पटेल निवासी भदरवारा खुर्द का अपहरण कर लिया गया पुलिस प्रशासन देखता रहा और अभी तक न कोई गिरफ्तारी व सुराग प्राप्त हो पाया जिससे पटेल समाज ये भारी आक्रोश व्याप्त है। थाना कटेरा रके ग्राम गुड़ा में पत्रकार जगदीश दीक्षित व परिवार की महिलाओं के साथ दबंगों द्वारा मारपीट व बेईजीत करके इस पीडि़त परिवार का ग्राम में हुक्का पानी बंद कर दिया गया। इसी प्रकार थाना सकरार मऊरानीपुर विधानसभा के ग्राम खिसनी खुर्द में 6 सितंबर 2015 को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति के आयोजकों पर पुलिस प्रशासन द्वारा मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज कर दिया।