आंध्र प्रदेश में हुई मौतों पर राष्ट्रपति मुखर्जी ने शोक व्यक्त किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आंध्र प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से हुई मौंतों पर शोक जताया है। आन्ध्र प्रदेश के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहमन को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति मुखर्जी ने कहा कि उन्हें बहुत दुख हुआ कि हाल ही में आन्ध्र प्रदेश में बारिश और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं। वह घायलों और मृतकों के परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना रखते हैं और उनके लिये प्रार्थना करते हैं। उन्होंने राज्यपाल से अपना शोक संदेश पीड़ितों के परिवारों तक पहुंचाने को कहा है और घायलों के तुरंत स्वस्थ्य होने की कामना की है।

Next Story