Home > Archived > भादौ में बारिश का इंतजार तेज धूप निकाल रही पसीना

भादौ में बारिश का इंतजार तेज धूप निकाल रही पसीना


गुना। जोरदार बारिश के लिए पहचाने जाने वाला भादौ माह में लोग बारिश का इंतजार कर रही है, किन्तु आसमान शीशे की तरह साफ बना हुआ है और तेज धूप लोगों का पसीना निकाल रही है। पारे में भी लगातार उछाल देखने को मिल रही है। अधिकतम तापमान जहां 34 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है तो न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू रहा है। इसके चलते दिन के समय तो लोगों की गर्मी से हालत खराब हो जाती है, वहीं रात में भी गर्मी और उमस परेशान करने लग गई है। इधर बारिश न होने से फसल पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। पूर्व में आषाढ़ और सावन में अच्छी बारिश होने से फसलों को काफी लाभ मिला था, किन्तु इसके बाद बारिश की लंबी खेंच किसानों की परेशानी को बढ़ा रही है। वैसे आज शाम को कुछ समय के लिए आसमान पर बादल छाए थे, साथ ही इस बीच आती ठंडी हवाओं ने आसपास ही कहीं बादलों को बरसने के संकेत दिए थे। मौसम विभाग ने फिलहाल बूदांबांदी की संभावना जताई है।

Updated : 7 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Top