बिजली गिरने से आंध्रप्रदेश में 23 और ओडिशा में 9 की मौत

बिजली गिरने से आंध्रप्रदेश में 23 और ओडिशा में 9 की मौत
X

नई दिल्ली। बिजली गिरने की घटनाओं में आंध्रप्रदेश में तेईस और ओडिशा में नौ लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले में रविवार को बिजली की चपेट में आने से 23 लोगों की मृत्‍यु हो गई। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के कारण बिजली गिरने के साथ-साथ भारी वर्षा भी हुई। मुख्‍यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने स्थिति की समीक्षा की है और प्रत्‍येक मृतक के परिजन को चार-चार लाख रुपये की अनग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राजस्व अधिकारियों के मुताबिक नेल्लोर जिले में पांच लोगों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जिले के पूडीपार्थी गांव में शाम बिजली गिरने से एक पिता-पुत्र की मौत हो गई। इसके अलावा एक सुरक्षा गार्ड की भी बिजली गिरने से मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि प्रकाशम जिले में बिजली गिरने से एक महिला एल वेंकटा सुबम्मा (65) समेत तीन लोगों की मौत हो गई। गुंटूर जिले के डोंडापाडू गांव में एक चरवाहे आनंद राव (55) की बिजली की चपेट में आकर मौत हो गयी जबकि वडलामानू गांव के एक किसान शिव राम बाबू की भी मौत बिजली गिरने से हुई।
कृष्णा जिले में एक महिला सरोजनी (35) समेत दो लोगों की बिजली गिरने से उसकी चपेट में मौत हो गई। सरकार ने बिजली की चपेट में आकर मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
राज्य के कई जिलों में तेज़ बारिश से हालात खराब हो गए हैं। बारिश की वजह से कई जगहों पर पानी भर गया और निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। इसके अलावा गुंटूर, गोदावरी और अनंतपुर ज़िले में भी बारिश की वजह से लोगों की मौत हुई है। स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने का काम जारी है।
उधर, ओडिशा में भी रविवार को तीन जिलों में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में नौ लोगों की मृत्‍यु हो गई और आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। देवगढ़ जिले में चार लोगों की मृत्‍यु हुई और एक घायल हो गया, जबकि मलकानगिरी जिले में एक परिवार के दो लोग मारे गए और दो अन्‍य घायल हो गए। इसके अलावा नवरंगपुर जिले के कई स्‍थानों पर बिजली गिरने से तीन लोग मारे गए और पांच घायल हो गए।

Next Story