बानमौर में बिना मान्यता के चल रहे हैं एक दर्जन स्कूल

बच्चें के भविष्य के साथ खिलवाड़

मुरैना/बानमौर। कस्बे में बिना मान्यता के एक दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थाओं में सैकड़ों बच्चे पढ़ रहे है। संचालकों द्वारा बिना शासन की अनुमति के शिक्षण संस्था का संचालन कर बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा विभाग बिना मान्यता की शिक्षण संस्थाओं को कार्यवाही के नाम पर मौन बना हुआ है।
बानमौर कस्बे में बिना मान्यता के एक दर्जन से अधिक संस्थाऐं संचालित है, जिसमें न तो खेल का मैदान है और ना ही बच्चों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था है लेकिन फिर भी संचालक बडे-बड़े बोर्ड टांगकर स्कूल में व्यसस्थाओं के नाम की झूठी बखान कर पालकों के साथ धोखा कर रहे तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। कस्बे के फूलगंज मोहल्ला, गंगाराम का पुरा, आशिक कालोनी, फूलपुर रोड, जेतपुर रोड, सिंधिया मार्केट, भैरव मंदिर के पास व स्टेशन रोड सहित दर्जनों स्थानों पर बिना शासन की मान्यता के स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। विद्यालयों में बच्चों के पालकों से मोटी फीस लेकर पालकों के साथ धोखा तथा बच्चों के भविष्य के साथ खिड़वाड़ हो रहा है। इसके बाद भी शिक्षा विभाग मूक दर्शक बना हुआ है।

इनका कहना है
'बानमौर कस्बे में बिना मान्यता के चल रही शिक्षण संस्थाओं की जानकारी मिली है, शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।'
डॉ. आरएन नीखरा
जिला शिक्षाधिकारी मुरैना

Next Story