पाक सेनाप्रमुख की भारत को धमकी, युद्ध होने पर चुकानी पड़ेगी भारी कीमत

पाक सेनाप्रमुख की भारत को धमकी, युद्ध होने पर चुकानी पड़ेगी भारी कीमत
X

इस्‍लामाबाद। पाकिस्तान के थलसेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा है कि उनके मुल्क के लिए कश्‍मीर का मसला 'बंटवारे के वक्त से ही अधूरा पड़ा एजेंडा' है जिसका हल निकाले बिना क्षेत्र में शांति नहीं आ सकती है। साथ ही उन्होंने भारत का नाम लिए बिना धमकी देते हुए कहा कि किसी भी 'छोटे और बड़े युद्ध'में दुश्मन को 'ऐसी कीमत चुकानी होगी,जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाएगा।'
भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ष 1965 में हुए युद्ध के 50 साल पूरे होने के मौके पर जनरल राहिल शरीफ ने कल आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मुझे एक बार फिर कहना है कि हमारी सेना किसी भी तरह के युद्ध से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।' जनरल शरीफ के इस बयान को भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग की पिछले सप्ताह की गई उस टिप्पणी का जवाब माना जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को 'भविष्य में छोटे-छोटे युद्धों' के लिए तैयार रहना होगा, क्योंकि पाकिस्तान लगातार युद्धविराम उल्लंघन कर रहा है और जम्मू-कश्मीर को लगातार अस्थिर रखने के लिए 'नई तरकीबें' अपना रहा है।
जनरल शरीफ ने कहा, 'अगर दुश्मन किसी भी तरह की छोटी या बड़ी कार्रवाई करता है, तो उसे नाकाबिल-ए-बर्दाश्त कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में मासूम लोगों को लगातार अन्याय और अत्याचार का शिकार होना पड़ रहा है। इसलिए न्यायपूर्ण तरीके से कश्मीर मुद्दे को हल किए बिना इलाके में अमन मुमकिन नहीं है, इसलिए इस मसले को ठंडे बस्ते में नहीं रखा जा सकता।'
जनरल शरीफ ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि कश्मीर के मसले को संयुक्त राष्ट्र के समझौते के मुताबिक हल किया जाए। गौरतलब है कि पिछले ही सप्ताह भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने कहा था, 'जम्मू-कश्मीर में हालात को लगातार अराजक बनाए रखने के लिए नई-नई तरकीबें अपनाई जा रही हैं। पाकिस्तान की ओर से लगातार होते युद्धविराम उल्लंघनों और घुसपैठ की कोशिशों की वजह से सीमा पर हालात लगातार ऐसे बने हुए हैं कि छोटी-मोटी लड़ाई कभी भी भड़क सकती है जिसके लिए देश को तैयार रहना होगा।'

Next Story