Home > Archived > राशन माफियाओं को सौंपी कंट्रोल दुकानें

राशन माफियाओं को सौंपी कंट्रोल दुकानें

अशोकनगर | कांग्रेस ने कंट्रोल दुकानों के आवंटन मेंं भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पारदर्शिता बरतने की मांग की है। गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मुंगावली विधायक महेन्द्र सिंह के पत्र का हवाला देते हुए एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कांग्रेसियों ने मुंगावली में राशन दुकानों को राशन माफियाओं के चंगुल से छुटकारा दिलाने की मांग की है। प्रभारी कलेक्टर एसके सेवले को सौंपे ज्ञापन मेेेें कांग्रेसियों ने बताया कि विधायक श्री कालूखेड़ा ने गांवों में राशन की दुकानें महिला स्व. सहायता समूह को आवंटन के संबंध में पारदर्शिता के साथ चयन करने को लिखा। जिनमें पारदर्शिता पैमाना न मानते हुए भ्रष्टाचार के आधार अपात्र लोगोंं को दुकानें आवंटन कर दी है। कांग्रेस ने दुकान आंवटन की निष्पक्ष जांच कराकर पूर्व में दिए गए आदेशों को निरस्त करने और जनहित में ध्यान रखकर पात्र व्यक्तियों को राशन दुकानों का आंवटन करने की मांग की है। कांग्रेस ने मुंगावली के लप्तौरा गांव कि राशन दुकान को उसी संचालक को आंवटन करने का आरोप लगाया जिसकी पूर्व शिकायत की गई थी। इससे पहले कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की गई।
खराब फसलों का सर्वे हो: जिले में उड़द की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। किसान पिछले तीन साल से पिट रहा है। इस लिए उड़द की फसल का शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को राहत प्रदान की जाए। कांग्रेसियों ने प्राथमिकता से पटवारियों को भेजकर खेतों में खड़ी खराब फसलों का सर्वे कराने की मांग की है। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजराम सिंह यादव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हरिओम नायक, सुभाष मोदी मुंगावली, सांसद प्रतिनिधि केपी सिंह, इफ्तिकार खान, जयप्रकाश अग्रवाल, दीपक पालीवाल, कु. चंद्रपाल सिंह वैश, दीपक टुण्डेले, गोलू दुबे आदि उपस्थित थे।
माह के अंत में होगा दुकानों का आवंटन: कांग्रेस द्वारा जिला खाद्य विभाग का पत्र भी बताया गया जिसमें जिले की लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत नवीन दुकानों के आवंटन की तिथि 29 सितम्बर कर दी गई है। उक्त पत्र में तिथि मप्र खाद्य एवं नगारिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आधार पर बताया जा रहा है।

Updated : 4 Sep 2015 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top